Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, कहा- करने जा रहे हैं नए भविष्य की यह शुरुआत

Varta24 Desk
25 Feb 2025 2:09 PM IST
पीएम मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, कहा- करने जा रहे हैं नए भविष्य की यह शुरुआत
x

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम पहुंचे, यहां उन्होंने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे इनके अलावा वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गज, भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुख समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। ये दो दिवसीय शिखर सम्मेलन गुवाहाटी के खानापारा में मौजूद वेटरनरी कॉलेज फील्ड में आयोजित किया जा रहा है।

बता दें इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पूर्वी भारत और नॉर्थ ईस्ट की भूमि आज एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रही है। एडवांटेज असम पूरी दुनिया को असम के संभावना और प्रगति से जोड़ने का एक महा अभियान है। इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल हुआ करता था। आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है। मैं असम सरकार को, हिमंत सीएम बिस्वा सरमा की पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

61 देशों के राजदूत असम में मौजूद

दरअसल, एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण, बांस और टिकाऊ फसल और खाद्य एवं पेय पदार्थ समेत कई अन्य कई विषयों पर खास नजर है।वहीं एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 61 देशों के राजदूत भी असम में मौजूद हैं। अलग-अलग देशों के राजदूतों ने सोमवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस यात्रा के लिए राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

Next Story