- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी ने एशिया के...
पीएम मोदी ने एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का किया उद्घाटन, जानें कितने वर्षों में बना मंदिर, क्या है विशेषता?
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया और वहां पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है कि उन्हें इस महान और अलौकिक अनुष्ठान का हिस्सा बनने का अवसर मिला है, जो न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी समृद्ध है।
उद्घाटन के दौरान क्या बोले पीएम मोदी ?
साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आज श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य प्राप्त हुआ है...मैं अभी देखा रहा था कि श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर परिषद की जो रूपरेखा है, इस मंदिर के पीछे जो विचार है और इसका जो स्वरूप है उसमें अध्यात्म की संपूर्ण परंपरा के दर्शन होते हैं।
कितने एकड़ में फैला है ये मंदिर
बता दें कि खारघर में स्थित यह भव्य मंदिर 12 वर्षों में बन कर तैयार हुआ है। ये मंदिर 9 एकड़ में फैला हुआ है। सफेद और भूरे संगमरमर से निर्मित इस मंदिर की सुंदरता अद्वितीय है। इस मंदिर में चांदी के दरवाजों पर गदा, शंख, चक्र और ध्वजा की सुनहरी नक्काशी की गई है। जो इसकी दिव्यता को और बढ़ाती है।