Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी ने मॉरीशस को दिया तोहफा, नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग

Varta24 Desk
12 March 2025 1:12 PM IST
राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी ने मॉरीशस को दिया तोहफा, नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग
x

पोर्ट लुईस। पीएम मोदी इस समय दो दिन के मॉरीशस दौरे पर हैं। जहां पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से यहां आने का मौका मिला। भारत और मॉरीशस न केवल हिंद महासागर से बल्कि साझा संस्कृति और मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं। हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति के पथ पर एक-दूसरे के साझेदार हैं।

रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का किया फैसला

हालांकि पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस की ओर से मॉरीशस को एक उपहार होगा।

वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है।

Next Story