Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने जताया आभार, जानें क्या कहा?

Tripada Dwivedi
8 Feb 2025 3:09 PM IST
दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने जताया आभार, जानें क्या कहा?
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम लगभग स्पष्ट हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दिल्लीवासियों का आभार जताया है।

उन्होंने लिखा है कि "जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि भाजपा उनकी तरक्की और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा दिल्ली को विकसित भारत के निर्माण में एक अहम भूमिका देने के लिए कार्य करेगी।

पीएम मोदी ने दिल्ली चुनावों में BJP की जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात मेहनत की। अब हम और अधिक मजबूती से दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

Next Story