Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हमास के खिलाफ गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों ने किया प्रदर्शन, सफेद झंडे लहराकर शांति की मांग

Varta24Bureau
26 March 2025 4:14 PM IST
हमास के खिलाफ गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों ने किया प्रदर्शन, सफेद झंडे लहराकर शांति की मांग
x
हमास के विरोध में पहली बार गाजा में भारी संख्या में लोग सड़कों पर निकले

हमास और इजरायल के लंबे समय से चले आ रहे युद्ध के बीच अब पहली बार फिलिस्तीनियों ने गाजा में युद्ध विरोधी प्रदर्शन किया। लोगों ने युद्ध बंद करने के लिए नारे लगाए और कहा कि वह शांति चाहते हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें न युद्ध चाहिए और ना ही हमास। इस विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लोगों ने की हमास के खिलाफ की नारेबाजी

गाजा की सड़कों पर बड़ी संख्या में निकले लोगों सफेद झंडे लहराते हुए नारेबाजी की और कहा कि वह शांति से जीना चाहते हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी ‘बाहर निकालो, हमास बाहर निकालो’ और ‘हम जीना चाहते हैं’ के नारे लगा रहे थे। वहीं अब इसे हमास का अंत भी बताया जा रहा है।

युद्ध में जा चुकि हजारों जानें

इजरायल और हमास की जंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी जब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें करीब 1200 इजरायली नागरिकों की जान चली गई थी। वहीं कई लोगों को हमास ने अगवा कर लिया था। इस युद्ध में अब तक 50000 से ज्यादा मौतें हो चुके हैं। वहीं हाल ही में इजरायल ने हमास पर एक और हमला किया था। जिसके बाद हमास ने यह आरोप लगाए थे कि इजरायल जनवरी में किए गए युद्धविराम समझौते की शर्तों को तोड़ रहा है। हमास ने इससे बंधक इजरायली नागरिकों की जान को मुसीबत में डाल देने की भी बात कही थी। लेकिन अब लोग इस युद्ध के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और इसे रोकने की मांग कर रहे हैं।

Next Story