Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की फजीहत! प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उठाएंगे मुद्दा संसद में

Tripada Dwivedi
27 Feb 2025 7:04 PM IST
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की फजीहत! प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उठाएंगे मुद्दा संसद में
x

नई दिल्ली। ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बड़ी फजीहत हुई है। टूर्नामेंट की मेजबानी खुद पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ सकी। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि पाकिस्तान एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

इस बीच, एक बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अब टीम की हार का मुद्दा संसद में उठाने जा रहे हैं। उनके राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक निजी चैनल पर यह जानकारी दी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम की अपमानजनक हार हुई और वह टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई। इस पर शरीफ सरकार संज्ञान लेगी।

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान टीम के बेहद खराब प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व्यक्तिगत तौर पर संसद और कैबिनेट में चर्चा करेंगे। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है, फिर भी प्रधानमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और क्रिकेट से जुड़े अन्य मामलों पर भी विचार किया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट की लगातार गिरती स्थिति और टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर अब सरकार भी सक्रिय हो गई है। देखना होगा कि इस हार के बाद PCB और टीम मैनेजमेंट पर क्या असर पड़ता है और आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

Next Story