
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तानी कमेंटेटर का...
पाकिस्तानी कमेंटेटर का दावा: भारत क्रिकेट पर हावी, BCCI की ताकत के आगे पाकिस्तान बेबस

नई दिल्ली। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला दुबई में खेला गया और अब फाइनल मैच भी पाकिस्तान की बजाय यूएई में ही होगा।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन न केवल उनकी टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही, बल्कि फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान में नहीं होगा।
दरअसल, भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान जाकर कोई मैच नहीं खेलेगा, चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो। इसी कारण भारत के सभी मैच दुबई में कराए गए। अब फाइनल में भी भारत पहुंच चुका है, जिससे यह मुकाबला भी दुबई में ही आयोजित किया जाएगा।
पाकिस्तान के क्रिकेट कमेंटेटर कमर चीमा ने कहा कि भारत ने शुरू से ही पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और ICC पर दबाव बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि BCCI का क्रिकेट जगत पर प्रभाव बहुत ज्यादा है और जय शाह के नेतृत्व में भारत का दबदबा बढ़ता जा रहा है। भारत आज क्रिकेट में सबसे बड़ी ताकत बन चुका है। आईपीएल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जो अब दुनिया की सबसे प्रभावशाली क्रिकेट लीग बन गई है।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स और फैन्स इस पूरे मामले पर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि भारत ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी स्थिति इतनी मजबूत कर ली है कि अब ICC भी उसकी मांगों को मानने पर मजबूर है।
अब भारत 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगा, जहां उसकी टक्कर न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से होगी। भारत के लगातार शानदार प्रदर्शन से उसके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।