Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pakistan Train Hijack: पूर्व सीएम ने कहा- पाकिस्तान सरकार पूरी तरह से इस युद्ध को हारी, 200 ताबूत बलोच भेजा

Varta24 Desk
12 March 2025 5:04 PM IST
Pakistan Train Hijack: पूर्व सीएम ने कहा- पाकिस्तान सरकार पूरी तरह से इस युद्ध को हारी, 200 ताबूत बलोच भेजा
x

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में BLA ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था। वहीं उन्होंने करीब 200 यात्रियों को बंधक बना लिया। हालांकि BLA ने पाकिस्तानी आर्मी के आगे कई शर्ते रखी है। इस घटना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

अब घटना के 24 घंटे बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ताबूत लाये गए हैं। हालांकि पाकिस्तान की सेना की ओर से अभी तक मौतों की संख्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हमारी बात सुनने के बजाय हमारा मजाक उड़ाया

इन 200 ताबूतों को क्वेटा रेलवे स्टेशन से बलोच भेजा जाएगा। इससे पहले बलूचिस्तान के पूर्व सीएम अख्तर मेंगल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, बलूचिस्तान का एक इंच भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है, जिस पर पाकिस्तान की सरकार अपना अधिकार जता सके। वह पूरी तरह से इस युद्ध को हार चुके हैं। हमने उन्हें चेतावनी दी थी, ठीक वैसे ही जैसे हमसे पहले के लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी।

अख्तर मेंगल ने आगे कहा कि, उन्होंने हमारी बात सुनने के बजाय हमारा मजाक उड़ाया। पाकिस्तान की सरकार ने हमारी बातों को खोखली धमकियां बताकर खारिज कर दिया जबकि उन्होंने उत्पीड़न, लूटपाट और खून-खराबे को बढ़ावा दिया है।

Next Story