
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'पाकिस्तान को सिखाए...
'पाकिस्तान को सिखाए सबक दोबारा ना करें ऐसे कृत्य'- कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पुराने बयान पर सफाई

बंगलूरू। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध को लेकर माहौल बन रहा है। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर अब खूब चर्चा हो रही है। वही सुधार में आने अपने बयान को लेकर कहा कि एक देश के पास युद्ध को अंतिम विकल्प होना चाहिए।
अब क्या बोले सिद्धारमैया
मुख्यमंत्री सिद्धार्थ ने कहा- मैंने युद्ध के बारे में जो बयान दिया उस पर हो रही बहस और चर्चाओं को मैंने देखा है चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में। युद्ध हमेशा एक राष्ट्र का अंतिम विकल्प होना चाहिए। कभी भी पहले और एकमात्र विकल्प नहीं होना चाहिए। जब दुश्मन को हराने के लिए हर अन्य तरीका विफल हो चुका हो, तब एक देश को युद्ध में जाने के लिए मजबूर होना चाहिए। पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवादियों ने पहलगाम में खौफनाक हमला कर स्पष्ट कर दिया कि हमारी खुफिया और सुरक्षा प्रणाली में गंभीर चूक हुई। अब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि पहले इन कमियों को सही किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी त्रासदियां फिर ना हो।
साथ ही उन्होंने कहा दुनिया भर के देशों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमें अभूतपूर्व वैश्विक समर्थन का लाभ उठाना चाहिए और पाकिस्तान को ऐसा कड़ा सबक सिखाना चाहिए, कि वह कभी भी ऐसे करते दोबारा ना करें।
पहले क्या बोले थे सिद्धारमैया'
बता दे कि इससे पहले शनिवार को मीडिया से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा था कि हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां होना चाहिए था। वह बिहार में चुनाव प्रचार करने लग गए थे। ऐसे में सवाल है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है? वह लोगों को टोपी पहन रहे हैं। आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ में आने कहा था कि युद्ध की कोई जरूरत नहीं है। हम इसके पक्ष में नहीं है। हम कड़े कदम उठाने चाहिए। सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।