Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान ने कह दी ऐसी बात जो सोची भी न होगी

DeskNoida
10 April 2025 9:22 PM IST
तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान ने कह दी ऐसी बात जो सोची भी न होगी
x
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान का कहना है कि ताहव्वुर राणा से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि राणा एक कनाडाई नागरिक हैं और उन्होंने पिछले बीस वर्षों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है।

26/11 मुंबई हमले के आरोपी ताहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच पाकिस्तान ने इस मामले में खुद को अलग बताया है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान का कहना है कि ताहव्वुर राणा से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि राणा एक कनाडाई नागरिक हैं और उन्होंने पिछले बीस वर्षों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है।
इस्लामाबाद में साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, "वह कनाडा के नागरिक हैं और हमारे रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेज नवीनीकृत नहीं कराए हैं।"

राणा का जन्म 1961 में पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान आर्मी मेडिकल कोर में सेवा दी थी और 1990 के दशक में कनाडा जाकर वहां की नागरिकता ले ली थी।

Next Story