Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ को लेकर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला देश बना पाकिस्तान, जानें और कौन-कौन देश ले रहा है रुचि?

Tripada Dwivedi
15 Jan 2025 4:53 PM IST
महाकुंभ को लेकर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला देश बना पाकिस्तान, जानें और कौन-कौन देश ले रहा है रुचि?
x

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की भव्यता सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ 2025 ट्रेंड कर रहा है। वहीं, गूगल ट्रेंड्स के अनुसार बात करें तो खासकर इस्लामिक देशों में इस आयोजन को लेकर गहरी दिलचस्पी देखी जा रही है।

इस्लामिक देशों में बढ़ रही रुचि

गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान महाकुंभ को लेकर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला देश बन गया है। वहां के लोग प्रयागराज में होने वाले इस आयोजन और विशाल जनसमूह को लेकर विशेष रुचि दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के बाद अगर बात करें तो बांग्लादेश, कतर, यूएई और बहरीन जैसे इस्लामिक देशों में भी महाकुंभ को लेकर गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है।

अन्य देशों में भी महाकुंभ की लोकप्रियता

इस्लामिक देशों के अलावा कई अन्य देशों में भी महाकुंभ 2025 को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के लोग भी इस ऐतिहासिक आयोजन के बारे में जानने और पढ़ने में रुचि दिखा रहे हैं।

योगी सरकार के प्रयासों की सराहना

योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा महाकुंभ 2025 को लेकर किए जा रहे भव्य आयोजन और तैयारियों ने इसे वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है। प्रयागराज का यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर पहुंचा रहा है।

बता दें, कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है। यह आयोजन 45 दिनों का है। यह महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।

Next Story