Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बारिश के कारण रद्द हुआ पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

Tripada Dwivedi
27 Feb 2025 4:48 PM IST
बारिश के कारण रद्द हुआ पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
x

नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम में लगातार बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया। बारिश इतनी ज्यादा थी कि टॉस भी संभव नहीं हो सका।

मुकाबला रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। हालांकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके थे। इससे पहले इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

बांग्लादेश और पाकिस्तान को भारत और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था। भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। हालांकि, ग्रुप-ए में टॉप पर कौन रहेगा, इसका फैसला 2 मार्च को होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।

न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है। उनका नेट रनरेट +0.863 है। भारतीय टीम भी दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। उनके भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट +0.647 है।

Next Story