
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Pahalgam terror...
Pahalgam terror attack: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे, नहीं होंगी चियरलीडर्स

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है। इस आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है और हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 मैच के दौरान खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।
खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे
बता दें कि बीसीसीआई ने इस घटना पर दुख जताया है और हैदराबाद और मुंबई के बीच आज होने वाले मैच के दौरान पीड़ितों की श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धारण भी रखा जाएगा। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे।
पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख
वहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चियरलीडर्स भी नहीं होंगी। इस आतंकी हमले के बाद कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है। खेल जगत के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।