
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Pahalgam Attack:...
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, ख्वाजा आसिफ ने भारत पर ही लगाए ये आरोप

पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 28 लोगों की जान चली गई है। इसी बीच पाकिस्तान ने इस हमले से पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान ने इस हमले से कोई भी संबंध होने से इनकार कर दिया है। यहां तक कि इसे लेकर भारत पर ही आरोप लगा दिए हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान का इससे कोई संबंध नहीं है। भारत सरकार के खिलाफ नगालैंड, कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में क्रांति चल रही है। एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे हमारा कोई भी लेना देना नहीं है। हम किसी भी हालात में कहीं भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं और किसी घरेलू संघर्ष में मासूम लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
हिंदुत्व बल अल्पसंख्यकों को दबा रहे हैं- ख्वाजा आसिफ
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ये सब घर में ही शुरू हुआ है। लोग अपने हक मांग रहे हैं। हिंदुत्व बल लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं, अल्पसंख्यकों को दबा रहे हैं और ईसाइयों और बौद्धों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हें मारा जा रहा है। इसके खिलाफ ये आंदोलन है। इसलिए ही ऐसी गतिविधियां वहां हो रही हैं।
पाकिस्तान पर आरोप लगाना आसान- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमारी राष्ट्रीय नीति गैर लड़ाकों को निशाना बनाने की अनुमति नहीं देती है, लेकिन अगर सेना या पुलिस भारत में कहीं भी अत्याचार अपने हक मांगने वालों के खिलाफ करेंगे, अगर वे विद्रोह कर रहे हैं और हथियार उठा रहे हैं, तो पाकिस्तान पर आरोप लगाना आसान है। हमने लगभग हर रोज सबूत दिए हैं कि भारत बलूचिस्तान और अन्य इलाकों में अशांति फैला रहा है। पाकिस्तान में अशांति फैलाने का भारत का पुराना इतिहास है।