Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अहमदाबाद और सूरत में 574 से अधिक अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी हिरासत में

Varta24 Desk
26 April 2025 11:56 AM IST
अहमदाबाद और सूरत में 574 से अधिक अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी हिरासत में
x
सुबह- सुबह शुरू हुआ तलाशी अभियान

अहमदाबाद (राशी सिंह)। शनिवार को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत में समन्वित तलाशी अभियान चलाकर 574 से अधिक बांग्लादेशी अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया। यह अभियान सुबह 3 बजे शुरू हुआ, जिसमें अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों और सूरत में रातभर छापेमारी की गई।

अहमदाबाद में 450 से अधिक हिरासत में

अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच, विशेष अभियान समूह (SOG), आर्थिक अपराध शाखा, जोन-6 और मुख्यालय की पुलिस टीमों ने मिलकर यह कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) अजीत राजियन ने बताया कि शहर के चंदोला क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर की गई इस छापेमारी में 450 से अधिक अवैध अप्रवासियों को पकड़ा गया। इनमें से अधिकांश बांग्लादेश से आए थे और कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे यहां रह रहे थे। इन सभी को पूछताछ के लिए कांकरिया फुटबॉल मैदान में रखा गया है।

सूरत में 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

सूरत में विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG), डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (DCB), एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), PCB और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने रातभर अभियान चलाकर 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। SOG के DCP राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि ये सभी नागरिक कई वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के साथ सूरत में रह रहे थे। जांच के बाद इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे थे हिरासत में लिए गए लोग

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी पकड़े गए व्यक्तियों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे और उन्होंने भारत में निवास के लिए जाली कागजात का उपयोग किया था। सत्यापन और पूछताछ के बाद यदि उनके दस्तावेज असली नहीं पाए जाते हैं, तो उन्हें निर्वासित किया जाएगा।

गृह मंत्रालय और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

अहमदाबाद अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि यह कार्रवाई गृह मंत्री, पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर की गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले अप्रैल 2024 से अब तक दो एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिनमें 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को निर्वासित किया गया।

Next Story