Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वक्फ बिल पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Tripada Dwivedi
13 Feb 2025 11:32 AM IST
वक्फ बिल पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
x

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने वक्फ बिल को लेकर हंगामा कर दिया। विपक्षी सांसदों ने बिल वापस लेने की मांग करते हुए वेल में आकर नारेबाजी की।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की और कहा कि जब बिल आएगा, तब देखेंगे। मगर इसके बावजूद, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी जारी रखी, जिसके चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

गौरव गोगोई बोले- बिल में संवैधानिक खामियां

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जेपीसी की चर्चा के दौरान उन्होंने वक्फ बिल के मसौदे में गंभीर संवैधानिक खामियों और विसंगतियों को उजागर किया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। गोगोई ने कहा कि इस विषय की गहराई में जाना होगा और बहुत तटस्थ दृष्टिकोण अपनाना होगा

संसद में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर तीखी बहस और राजनीतिक तनाव जारी रहने की संभावना है।

Next Story