Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ पर लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद विपक्ष का हंगामा, लोकसभा एक बजे तक के लिए स्थगित

Varta24 Desk
18 March 2025 12:39 PM IST
महाकुंभ पर लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद विपक्ष का हंगामा, लोकसभा एक बजे तक के लिए स्थगित
x

नई दिल्ली। लोकसभा में पीएम मोदी महाकुंभ के आयोजन पर कहा महाकुंभ में एकता में अनेकता देखने को मिला। अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। उन्होंने इस दौरान इस आयोजन में योगदान देने वालों का धन्यवाद किया। पीएम ने कहा, हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। ये नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरित करती है। वहीं लोकसभा में पीएम के संबोधन के बाद जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष चाहता था कि इस मुद्दे पर सवाल जवाब और चर्चा हो। जब उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली तब विपक्ष हंगामा करने लगा। इसके बाद लोकसभा एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

युवापीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ पहुंचे

महाकुंभ ने हमारे सामर्थ्य को भी जाहिर किया है। हमने महसूस किया है कि कैसे देश अगले एक हजार वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा युवापीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ पहुंचे, महाकुंभ में बड़े छोटे का भेद नहीं रहा है। कुंभ से प्रेरणा लेते हुए हमें नदी उत्सव के परंपरा को नया विस्तार देना होगा, इससे वर्तमान पीढ़ी को पानी का महत्व समझ आएगा।

सामूहिक जागरण ने सामूहिक शक्ति को बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने देखा कि कैसे देश अगले 1000 सालों के लिए खुद को तैयार कर रहा है। महाकुंभ के दौरान यह विचार और भी मजबूत हुआ। देश के सामूहिक जागरण ने सामूहिक शक्ति को बढ़ाया। मैंने लाल किले से 'सबका साथ सबका विकास' के महत्व पर जोर दिया। महाकुंभ के रूप में पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी। महाकुंभ में हम एक राष्ट्रीय जागरण देख रहे हैं, जो नई उपलब्धियों की प्रेरणा देगा। इससे हमारी ताकत पर संदेह करने वालों को भी करारा जवाब मिला है।

Next Story