Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

oo my god: 50 वर्ष की महिला ने 14वें बच्‍चे को दिया जन्म, जानें बच्चों की लाइन लगनी कब से हुई शुरू

Varta24 Desk
1 April 2025 5:38 PM IST
oo my god: 50 वर्ष की महिला ने 14वें बच्‍चे को दिया जन्म, जानें बच्चों की लाइन लगनी कब से हुई शुरू
x
अस्पताल के गेट पर ही एंबुलेंस में एक लड़की को जन्म दिया

हापुड़। यूपी के हापुड़ से एक रोचक खबर आई है। यहां एक 50 वर्ष की महिला ने 14वें बच्‍चे को जन्म दिया है। वहीं महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है जबकि सबसे छोटे बच्‍चे की उम्र 3 साल है। जानकारी के अनुसार महिला के तीन बच्‍चों की पहले मौत हो चुकी है।

बता दें कि हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली इलाके के मोहल्ला बजरंगपुरी के रहने वाले इमामुद्दीन बताया कि उसकी पत्नी गुड़िया को प्रसव को पीड़ा के बाद उसे पिलखुवा के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए गुड़िया को हापुड के जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। हालांकि गुड़िया को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था इस दौरान उसने अस्पताल के गेट पर ही एंबुलेंस में एक लड़की को जन्म दिया है।

डॉक्टर ने दी जानकारी

इसको लेकर जिला अस्‍पताल की चिकित्‍सा अधीक्षक हेमलता ने बताया कि गर्भवती महिला को लेबर पेन के साथ एंबुलेंस में लाया गया था। बच्चा आधा बाहर आ चुका था। हमने तुरंत अस्पताल में डिलीवरी पूरी की। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। प्रसूता के बेटे ने बताया कि , अब हम 11 भाई-बहन हैं तीन बच्चों की पहले मृत्यु हो चुकी है। कुल 14 बच्चे हुए हैं सबसे छोटे भाई की उम्र 3 साल है। वहीं अब हापुड़ के आस-पास के इलाके में इस मामले की जमकर चर्चा हो रही है।

Next Story