Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली विस में अकेले आप नेता अमानतुल्लाह खान को मिली प्रवेश की अनुमति, जानें इन्हें क्यों नहीं किया सस्पेंड?

Tripada Dwivedi
27 Feb 2025 1:01 PM IST
दिल्ली विस में अकेले आप नेता अमानतुल्लाह खान को मिली प्रवेश की अनुमति, जानें इन्हें क्यों नहीं किया सस्पेंड?
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के रूप में अमानतुल्लाह खान आज कार्यवाही में शामिल हुए। जिस दिन एलजी का अभिभाषण हुआ था, उस दिन वे अनुपस्थित थे जिसके चलते उन्हें निलंबित विधायकों की सूची में शामिल नहीं किया गया था।

वहीं, आतिशी समेत 21 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें आज गुरुवार को विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया गया।

विपक्ष के विधायकों के निलंबन पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह का व्यवहार विधानसभा में किया गया, वैसा किसी भी विधानसभा में नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही और अब ऐसी साजिशें नहीं चलने दी जाएंगी। यह विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय है और अब AAP विधायकों को समझना चाहिए कि सदन को गरिमा के साथ चलाना जरूरी है।

Next Story