Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहा था, एक आतंकी गिरफ्तार,और गिरफ्तारियां संभावित

Varta24 Desk
3 March 2025 7:14 PM IST
अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहा था, एक आतंकी गिरफ्तार,और गिरफ्तारियां संभावित
x

फरीदाबाद। गुजरात ATS और हरियाणा STF की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि आतंकी अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहे थे। सुरक्षा एजेंसी ने उसके पास से हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। आतंकी के बारे में बोला जा रहा है कि वह मिल्कीपुर का रहने वाला है। हालांकि आतंकी को पूछताछ के लिए गुजरात ले जाया गया है।

बता दें एटीएस गुजरात टीम मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। पूछताछ के दौरान एटीएस को पता चला है कि 19 वर्षीय अब्दुल रहमान की हिट लिस्ट में अयोध्या राममंदिर भी शामिल था। गुजरात एसटीएफ पूरे इनपुट के साथ फरीदाबाद पहुंची थी और हरियाणा एसटीएफ क‌े साथ मिलकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। अब्दुल पाकिस्तानी संगठनों से लगातार संपर्क में था और आईएसआई से ट्रेनिंग प्राप्त करने की जानकारी भी सुरक्षा एजेंसियों को मिली है।

वहीं पिछले एक सप्ताह से आतंकी अब्दुल रहमान अपना नाम शंकर बता कर हरियाणा के पाली गांव में रह रहा था। पाली गांव में एक टयूबवैल की बंद कोठरी में रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि टयूबवैल के मालिक का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, उसके बाद से उसका टयूबवैल भी बंद है।

सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हुई हासिल

गुजरात की एसटीएफ टीम के डीएसपी ने बताया कि अब्दुल से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में राम मंदिर पर हमले की स‌ाजिश का खुलासा हुआ है। उसके कब्जे से कुछ कट्टरपंथी सामग्री भी मिली है।

Next Story