Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर पीएम मोदी ने कहा- आपका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा

Varta24 Desk
19 March 2025 12:05 PM IST
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर पीएम मोदी ने कहा- आपका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा
x

नई दिल्ली। सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी को लेकर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया है। दरअसल पीएम ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें पीएम ने लिखा कि आपका स्वागत है क्रू 9, इस धरती ने आपको याद किया है।

सुनीता विलियम्स और क्रू9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर दिखाया

पीएम ने आगे लिखा कि यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है। सुनीता विलियम्स और क्रू9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।

अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना। सुनीता विलियम्स, एक पथप्रदर्शक और एक आइकन, ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है।

हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है।

Next Story