Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'नवकार महामंत्र दिवस' पर पीएम मोदी ने 'नवकार महामंत्र' का किया जाप, जानें मोदी ने इस मंत्र का क्या महत्व बताया

Varta24 Desk
9 April 2025 11:16 AM IST
नवकार महामंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नवकार महामंत्र का किया जाप, जानें मोदी ने इस मंत्र का क्या महत्व बताया
x

नई दिल्ली। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में नरेंद्र पीएम मोदी शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में 'नवकार महामंत्र' का जाप किया। यहां पीएम ने सबसे पहले 9 संकल्पों पर बात कही है। इसके बाद पीएम ने लोगों को संबोधित किया।

ऐसा भारत जो थमेगा नहीं

दरअसल, पीएम ने कहा कि मैंने लालकिले से कहा है कि विकसित भारत यानी विकास भी, विरासत भी। एक ऐसा भारत जो रुकेगा नहीं, ऐसा भारत जो थमेगा नहीं। जो ऊंचाई छुएगा, लेकिन अपनी जड़ों से नहीं कटेगा जबकि पीएम ने आगे कहा कि मैं नवकार महामंत्र की इस आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने अंदर अनुभव कर रहा हूं। कुछ साल पहले मैं बंगलूरू में ऐसे ही एक सामुहिक मंत्रोच्चार का साक्षी बना था, आज वही अनुभूति हुई और उतनी ही गहराई में हुई।

ये आयोजन एकता का संदेश बना

हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नवकार महामंत्र इस विजडम का स्त्रोत बन सकता है, नई पीढ़ी के लिए ये मंत्र जप नहीं दिशा है। ये आयोजन एकता का संदेश बना है, जो कोई भारत माता की जय बोलता है, हमें उसे लेकर जाना है। उन्होंने अंत में कहा कि मैं जैन समाज, मुनि-महाराज को भी नमन करता हूं।

उन्होंने कहा साथियों जब आज इतनी बड़ी संख्या में नवकार महामंत्र का जाप किया तो मैं चाहता हूं सब ये 9 संकल्प लेकर जाएं

कौन-कौन से 9 संकल्प?

अब पहला संकल्प पानी बचाने का संकल्प है।

फिर उन्होंने कहा दूसरा संकल्प है एक पेड़ मां के नाम।

तीसरा संकल्प है साफ सफाई का।

चौथा संकल्प है वोकल पर लोकल। उन्होंने कहा, जिस सामान में भारत की मिट्टी की महक है, हमें उसे खरीदना है और लोगों को भी प्रेरित करना है।

पांचवां संकल्प- देश दर्शन

छठां संकल्प-नेचरल फार्मिंग को अपनाना

सांतवां संकल्प-खेलती लाइफस्टाइल को अपनाना, खानपान में

आठवां संकल्प- अपनी जिंदगी में योगा और खेल को अपनाइए

नौंवा संकल्प -गरीबों की मदद करना

Next Story