Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान ट्रस्ट करेगा ‘अपराजिता सम्मान समारोह’ का आयोजन, एसिड अटैक पीड़िताओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

Tripada Dwivedi
6 March 2025 6:29 PM IST
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान ट्रस्ट करेगा ‘अपराजिता सम्मान समारोह’ का आयोजन, एसिड अटैक पीड़िताओं को मिलेगी आर्थिक सहायता
x

नई दिल्ली। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह द्वारा स्थापित गैर-लाभकारी संगठन किसान ट्रस्ट ने घोषणा की है कि वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर प्रथम ‘अपराजिता सम्मान समारोह’ का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम महिलाओं की दृढ़ता और उपलब्धियों का सम्मान करेगा, साथ ही एसिड अटैक पीड़िताओं के पुनर्वास और समाज में पुनः एकीकरण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

इस आयोजन में दो प्रमुख पैनल चर्चा होंगी, जिनमें विशेषज्ञ, नीति निर्माता और समाज में बदलाव लाने वाले प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे। पहली चर्चा में महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता, स्वास्थ्य प्राथमिकताओं में चुनौतियां, रजोनिवृत्ति से जुड़े मिथक और पोषण व फिटनेस की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

इसमें प्रमुख वक्ता दीपिका आनंद (विश्व बैंक), डॉ. शहला जमाल (सर्वोदय अस्पताल), ईशी खोसला (पोषण विशेषज्ञ), शैफालिका पांडा (सामाजिक प्रभाव विशेषज्ञ) होगी। इसका संचालन मनीषा अहलावत (सामाजिक कार्यकर्ता) करेंगी।

डिजिटलीकरण और महिला सशक्तिकरण

दूसरी चर्चा इस विषय पर केंद्रित होगी कि डिजिटलीकरण महिलाओं के जीवन को कैसे बदल रहा है, आर्थिक साक्षरता बढ़ाने, नई नौकरियों के अवसर प्रदान करने और महिला-नेतृत्व वाले व्यवसायों को बाजार उपलब्ध कराने में इसकी भूमिका क्या है।

इस सत्र में अर्चना व्यास (गेट्स फाउंडेशन), डॉ. उमंग माथुर (डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल), नताशा जोग (मेटा), और संया सेठ (यूएन वीमेन) प्रमुख वक्ता होंगी और इसका संचालन लीडरशिप कोच शिल्पी सिंह करेंगी।

किसान ट्रस्ट का मिशन: महिलाओं के साथ खड़ा होना

डॉ. यशवीर सिंह,अध्यक्ष किसान ट्रस्ट ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल चर्चाओं तक सीमित नहीं रहना चाहिए,बल्कि ठोस कदम उठाने की जरूरत है। 'अपराजिता सम्मान समारोह' के माध्यम से हम उन साहसी महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना किया और अटूट साहस दिखाया है।

एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए आर्थिक सहायता

किसान ट्रस्ट का मानना है कि वास्तविक सशक्तिकरण सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। 'अपराजिता सम्मान समारोह' केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो उन महिलाओं को पहचानने और समर्थन देने के लिए समर्पित है, जिन्होंने कठिनाइयों का डटकर सामना किया है। एसिड अटैक पीड़िताओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर, किसान ट्रस्ट समाज में समावेशिता और न्याय की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम उठा रहा है।

Next Story