Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईद पर बीजेपी सरकार का 32 लाख मुस्लिम परिवारों को'सौगात-ए-मोदी' का तोहफा, शत्रुघन सिंहा ने कहीं यह बात...

Varta24 Desk
25 March 2025 4:22 PM IST
ईद पर बीजेपी सरकार का 32 लाख मुस्लिम परिवारों कोसौगात-ए-मोदी का तोहफा, शत्रुघन सिंहा ने कहीं यह बात...
x

नई दिल्ली। देश के 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ईद पर बीजेपी सरकार तोहफा देगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने का ऐलान किया है। ईद पर इन किटों को मस्जिदों के माध्यम से जरूरतमंद मुस्लिमों में बांटा जाएगा। अल्पसंख्यक मोर्चा के 32000 पदाधिकारी 32000 मस्जिदों से जुड़ेंगे। यहां से ही 32 लाख जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। इसके बाद उन्हें यह सहायता दी जाएगी।

निजामुद्दीन से अभियान की होगी शुरुआत

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देखरेख में आज दिल्ली के निजामुद्दीन से अभियान की शुरुआत होगी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी परेशानी के त्योहार मना सकें। अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा के 32000 कार्यकर्ता देशभर की 32000 मस्जिदों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे।

वहीं इसको लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में गरीब, कमजोर पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद करने के महत्व पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज और भारतीय नववर्ष में भी भाग लेगा और 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरित करेगा। मोर्चा का कहना है कि इससे सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा दिया जाएगा।

किट में होंगे ये समान

'सौगात-ए-मोदी' को लेकर बीजेपी ने रविवार को ही ऐलान किया था। किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेंवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी होगी जबकि महिलाओं की किट में सूट के कपड़े होगा। पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा होगा। सरकार की इस अभियान का उद्देश्य यह है कि गरीब और जरूरतमंद मुसलमान भी अच्छे से ईद मना पाए।

'सौगात-ए-मोदी' का नाम 'सौगात-ए-समाज' होना चाहिए- शत्रुघन सिंहा

हालांकि अब इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है। TMC सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिंहा ने कहा कि 'सौगात-ए-मोदी' में मोदी का झूठा अहंकार दिख रहा है। यह आम जनता का ही पैसा है। लिहाजा 'सौगात-ए-मोदी' का नाम 'सौगात-ए-समाज' होना चाहिए।

Next Story