Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pahalgam Attack: पीड़ितों की सहायता के लिए NSE देगा 1 करोड़, मुकेश अंबानी ने की मुफ्त इलाज की घोषणा

DeskNoida
24 April 2025 10:30 PM IST
Pahalgam Attack: पीड़ितों की सहायता के लिए NSE देगा 1 करोड़, मुकेश अंबानी ने की मुफ्त इलाज की घोषणा
x
यह हमला अनंतनाग जिले के बैसरन घास के मैदान में हुआ था, जहां अधिकतर पर्यटक मौजूद थे। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया।

चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि एनएसई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये देगा।

यह हमला अनंतनाग जिले के बैसरन घास के मैदान में हुआ था, जहां अधिकतर पर्यटक मौजूद थे। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हुए।

इसी हमले को लेकर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी घायल लोगों को मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन के सर एचएन अस्पताल में नि:शुल्क इलाज देने की घोषणा की है। उन्होंने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया और कहा कि रिलायंस परिवार इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ है।

अंबानी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और सभी को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

Next Story