Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अब मामी-भांजे का अवैध संबंध बना खूनी! अरब से लौटते ही जिस तरह पति को मौत के घाट उतारा, जान कर हैरान रह जाएंगे

Aryan
21 April 2025 1:36 PM IST
अब मामी-भांजे का अवैध संबंध बना खूनी! अरब से लौटते ही जिस तरह पति को मौत के घाट उतारा, जान कर हैरान रह जाएंगे
x
मृतक की पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध रहा है। सऊदी अरब से लौटा पति अवैध संबंध में बाधक बनने लगा था

देवरिया। इस समय देश में मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरने का मामला, पति को मारकर सांप से डंसवाने, चाय में जहर देकर पति की हत्या जैसे मामले सामने आ रहे है। ऐसे में अब सूटकेस मामला सामने आया है। देवरिया स्थित तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में खेत में पड़ा ट्रॉली बैग देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रॉली बैग खोला तब वहां मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। जहां प्यार में मामी और भांजे के अवैध संबंध में बाधक बन रहे मामा को दोनों ने धारदार हथियार से काट कर सूटकेस में डाल लगभग पचास किमी दूर जाकर सुनसान जगह फेंक दिया। पूरा मामला देवरिया जिले का है, जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार की दोपहर पुलिस ने खेत में सूटकेस में बंद एक युवक का शव बरामद किया।

पत्नी ने कबूला अपराध

पुलिस ने जब सख्ती से उसकी पत्नी से पूछा तो पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। अब उस के ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।

भांजे से था अवैध संबंध

मृतक की पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध रहा है। सऊदी अरब से लौटा पति अवैध संबंध में बाधक बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों ने सूटकेस में शव रखकर करीब 50 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया।

भांजे की तलाश में पुलिस

अपराधी भांजा अभी भी फरार है। SP देवरिया विक्रांत वीर, ASP अरविंद कुमार वर्मा भारी फोर्स के साथ घटनास्थल का मुआयना किया । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार अवैध संबंध में बाधा बनने पर युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी भांजे ने मिलकर नृशंस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

घटना के बाद से ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता मन्नू अहमद ने बहू के लिए फांसी की मांग की है। वही नौशाद और रजिया की बेटी आतिफा भी मां की इस हरकत से शर्मिंदा है। ग्रामीणों ने भी अपराधी पत्नी को फांसी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

Next Story