Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

"उत्तराखंड का नाम भी अब उत्तरप्रदेश-2 कर दीजिए" ...धामी की नाम प्रणाली पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा

Varta24Bureau
1 April 2025 1:49 PM IST
उत्तराखंड का नाम भी अब उत्तरप्रदेश-2 कर दीजिए ...धामी की नाम प्रणाली पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा
x

लखनऊ। बीते दिनों धामी सरकार के द्वारा उत्तराखंड राज्य के 17 जगहों के नाम बदलने का ऐलान किया। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार की नाम प्रणाली पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नाम भी अब उत्तरप्रदेश-2 कर दीजिए। उत्तराखंड का नाम भी उत्तरप्रदेश से जोड़ दीजिए। अखिलेश यादव ने यह बयान पूर्व में उत्तरप्रदेश में कई जगहों के नामों में हुए बदलावों के कारण दिया है।

उत्तराखंड बीजपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पलटवार

अखिलेश यादव के बयान के बाद उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि नाम बदलने की जो घोषणा की गई हैं, वह यहां की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है। परिस्थियों के अनुसार अनेक जगहों के नाम बदले हैं। अखिलेश यादव की पार्टी कभी भी उत्तराखंड राज्य के पक्ष में नहीं थी और आज भी उन्होंने यह बात बोलकर उत्तराखंड के प्रति अपना दृष्टिकोण जाहिर किया।

किन-किन जगहों के बदलें जाएंगे नाम

हरिद्वार

भगवानपुर ब्लॅाक के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर ,बहादराबाद ब्लॅाक के गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चाँदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, नारसन ब्लॅाग के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर,खानपुर ब्लॅाग के इरशीदपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम कृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है।

देहरादून

देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला, विकासनगर ब्लॅाग का पीरवाला का नाम केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर, सहसपुर ब्लॅाग के अब्बदुल्लापुर का नाम दक्षनगर किया गया हैं।

नैनीताल

नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग किया गया है। पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरू गोवलकर मार्ग हुआ है।

उधम सिंह नगर

यहां नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पूरी किया गया है।

Next Story