Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अब साल में दो बार होगी 10 वीं की परीक्षा, CBSC ने लिया फैसला, जानें नियम

Varta24 Desk
25 Feb 2025 11:05 PM IST
अब साल में दो बार होगी 10 वीं की परीक्षा, CBSC ने लिया फैसला, जानें नियम
x

नई दिल्ली। CBSC ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए अपनी परीक्षा प्रणाली में एक बड़ा सुधार पेश किया है। बोर्ड के ताजा निर्णय के अनुसार, 2026 से सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का एक अवसर मिलेगा।

बता दें नए स्वीकृत मसौदा दिशा-निर्देशों के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण फरवरी और मार्च के बीच होगा जबकि दूसरा चरण मई में निर्धारित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा, जिससे छात्रों के ज्ञान और कौशल का व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित होगा।

हितधारक 9 मार्च तक दे सकते हैं प्रतिक्रिया

वहीं नए नियम के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, हालांकि प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन साल में केवल एक बार ही आयोजित किए जाएंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मसौदा मानदंड अब सार्वजनिक डोमेन में रखे जाएंगे और हितधारक 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। मसौदा मानदंडों के अनुसार, परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 5 से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा।

दरअसल 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान, सीबीएसई ने एक बार के उपाय के रूप में बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्रों में विभाजित किया था। हालांकि, बोर्ड अगले वर्ष अंत में परीक्षा प्रारूप पर लौट आया।

Next Story