Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दीवाली में बोनस नहीं देना और सैलरी कटना कंपनी को पड़ा भारी, जानें इस वजह से चार लोगों की हुई मौत

Varta24 Desk
21 March 2025 11:39 AM IST
दीवाली में बोनस नहीं देना और सैलरी कटना कंपनी को पड़ा भारी, जानें इस वजह से चार लोगों की हुई मौत
x
माचिस जलाकर कपड़े में आग लगाई, जिसके बाद केमिकल की वजह से फैली आग

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने घटना सामने आई है। दरअसल एक प्राइवेट कंपनी की बस में आग लग गई थी और इस हादसे में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। हादसे को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि बस ड्राइवर ने खुद गाड़ी में आग लगाई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चालक दीवाली में बोनस नहीं मिलने और सैलरी कटने से नाराज था।

सैलरी में कटौती से कंपनी से चल रहा था नाराज

बता दें कि पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि जांच में पता चला है कि आग कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत लगाई गई थी। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी बस ड्राइवर जनार्दन हंबरदेकर हाल ही में हुई उसकी सैलरी में कटौती से कंपनी से नाराज चल रहा था। वहीं उसका कुछ कर्मचारियों के साथ उसका विवाद भी हुआ था।

केमिकल की वजह से आग तैजी से फैली

पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि बस ड्राइवर बदला लेना चाहता था। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की बस में जलकर मौत हुई है, उनसे चालक का विवाद नहीं हुआ था।

घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने बेंजीन केमिकल खरीदा था। उसने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कपड़ा भी रखा था। फिर उसने माचिस जलाकर कपड़े में आग लगा दी थी, केमिकल की वजह से आग तैजी से फैल गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद बस चालक खुद भी झुलस गया था, लेकिन कुछ अन्य लोगों के साथ वो बस से नीचे उतरने में सफल रहा। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसे बाद में गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story