
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नोएडा में सेना अधिकारी...
नोएडा में सेना अधिकारी की विधवा से 1.39 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार

नोएडा में एक 74 वर्षीय महिला से करीब 1.39 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह महिला एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पूर्व बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, उसकी पत्नी और भाई शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, महिला का नाम अमिता चतुर्वेदी है, जो लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) वीके चतुर्वेदी की पत्नी हैं। अमिता का आरोप है कि वर्ष 2020 में एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में काम कर रहे आशिष चंद्रा नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और खुद को उनका अधिकृत बैंक प्रतिनिधि बताया। चूंकि उनके पति की मृत्यु 2018 में हो चुकी थी और सारे वित्तीय काम वही संभालते थे, इसलिए अमिता को निवेश से संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उन्हें भरोसे में लिया और यह कहकर निवेश करने को कहा कि उनके पति की फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि पर ज्यादा मुनाफा मिल सकता है अगर वह उसे म्यूचुअल फंड्स में लगाएं।
पिछले पांच वर्षों में आरोपी ने अलग-अलग समय पर उनसे 22 बार चेक लिए। इस दौरान उसने दिखावे के लिए करीब 2.25 लाख रुपये मुनाफे के तौर पर वापस भी किए, जिससे महिला का भरोसा और बढ़ गया।
जनवरी 2025 में जब अमिता ने अपनी बचत का कुछ हिस्सा वापस लेने की कोशिश की तो आशिष ने उनके कॉल उठाने बंद कर दिए और बाद में अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया।
इसके बाद जब अमिता 21 मार्च को बैंक पहुंचीं तो पता चला कि आशिष पहले ही नौकरी छोड़ चुका है। जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके सारे पैसे, जो कुल मिलाकर ₹1.39 करोड़ थे, आरोपी ने अपनी पत्नी और एक अन्य परिचित के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं।
सेक्टर 113 थाने के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 318(4) (धोखाधड़ी) और 131 (आपराधिक बल) के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों – 40 वर्षीय आशिष चंद्रा, 38 वर्षीय उसकी पत्नी कृतिका और 33 वर्षीय उसके भाई अभय को गिरफ्तार किया गया है। सभी नोएडा के निवासी हैं। जांच में अब तक 50 लाख रुपये के लेन-देन का पता चला है, बाकी राशि की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।