Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में अंतिम स्नान को लेकर क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित किया

Aryan
25 Feb 2025 9:38 AM IST
महाकुंभ में अंतिम स्नान को लेकर क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित किया
x

प्रयागराज। प्रशासनिक अधिकारियों ने महाकुंभ में अंतिम स्नान को लेकर क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित किया, भीड़ को काबू करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान प्रशासकीय व चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर मेला क्षेत्र में अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं के वाहन स्थान रिक्त होने तक निकटतम पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे।

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा। पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह निर्णय मेला पुलिस की ओर से लिया गया है। मंगलवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन स्थान रिक्त होने तक निकटतम पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाहर के जनपदों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग, महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंगवाराणसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे एवं मेला क्षेत्र में स्नान के बाद अपने निकटतम स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे। इसके अलावा कई और स्थान पर पार्किंग बनाई गई है।

Next Story