
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सदन में बोले नीतीश-जो...
सदन में बोले नीतीश-जो मोबाइल लेकर आता है उन्हें बाहर कीजिए, जानें क्या विधानसभा में मोबाइल पर है बैन ?

पटना। बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है। वहीं सत्र में सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर भड़कते हुए देखा गया। दरअसल, विधानसभा में जहानाबाद से राजद विधायक सुदय यादव मोबाइल देखकर सदन में सवाल पूछ रहे थे। जिसके बाद सीएम अचानक खड़े हो गए और विधानसभा अध्यक्ष से सदन में मोबाइल बैन करने की मांग की।
बता दें कि सीएम ने कहा कि यह लोग मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे हैं। मोबाइल प्रतिबंधित था। यह कोई बात है क्या? विधानसभा अध्यक्ष से सएम नीतीश कुमार ने कहा कि सदन के अंदर मोबाइल बैन होना चाहिए। सदन के अंदर कोई मोबाइल लेकर नहीं आए। जो मोबाइल लेकर आता है उन्हें बाहर कीजिए।
यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी- सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में मोबाइल प्रतिबंध लगा दीजिए। यह पिछले पांच छह साल से शुरू हुआ है। यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी। पहले तो हम खूब देखते थे। लेकिन जब जान गए कि गड़बड़ होने वाला है तो हम भी मोबाइल देखना छोड़ दिए हैं। उन्होंने स्पीकर से कहा कि कोई मोबाइल लेकर आएगा तो उसे बाहर निकाल दीजिए। सीएम नीतीश ने विपक्ष के विधायक से कहा कि बैठो न जी। क्या मोबाइल देखकर आप पढ़ रहे हो। यह नुकसानदायक है। हालांकि इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा होने लगा।
हालांकि बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 13वें दिन स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन समेत पांच विभागों के बजट को पारित कराया जाएगा। इन विभागों के प्रभारी मंत्री आज सदन में पेश किया जाएगा। इसे सदन में सेकेंड हाफ में पास किया जाएगा।