Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने खगड़िया में 400 करोड़ की सौगात का ऐलान किया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने की घोषणा

Nandani Shukla
16 Jan 2025 3:59 PM IST
नीतीश कुमार ने खगड़िया में 400 करोड़ की सौगात का ऐलान किया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने की घोषणा
x

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की शुरुआत खगड़िया से की। इस यात्रा के दौरान सीएम ने जिलेवासियों को 400 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महेशखुंट में लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से बने पशु आहार कारखाने का उद्घाटन किया। इस कारखाने में प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन होगा। इस पशु आहार कारखाने के खुलने से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है।

इसके बाद, सीएम ने अलौली प्रखंड में बागमती नदी के किनारे स्थित गढ़ घाट में 39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। वहीं, सीएम ने खगड़िया में करीब 40 करोड़ रुपये की राशि से बने महिला आईटीआई कॉलेज का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही, सीएम ने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने की घोषणा भी की।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अब तक दो चरणों में प्रगति यात्रा पूरी कर चुके हैं। उनका तीसरा चरण 29 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वे 9 जिलों की यात्रा करेंगे। आज सीएम खगड़िया से पटना वापस लौटेंगे और दो दिन बाद बेगूसराय जाएंगे, फिर वापस पटना लौटेंगे।

Next Story