Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आगबबूला होकर नीतीश ने राबड़ी से किया तू-तड़ाक! बोले-अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है...हो गया हंगामा

Varta24 Desk
25 March 2025 2:21 PM IST
आगबबूला होकर नीतीश ने राबड़ी से किया तू-तड़ाक! बोले-अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है...हो गया हंगामा
x
बिहार विधान परिषद में नीतीश और राबड़ी में तीखी बहस, सीएम ने कहा-पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया

पटना। बिहार विधान परिषद में आज फिर जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आमने सामने आ गए। वहीं सीएम नीतीश ने लालू यादव पर जमकर हमला किया है। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में एक बार फिर नीतीश और राबड़ी के बीच नोक-झोंक देखा गया।

नीतीश कुमार ने सदन में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए राजद के एमएलसी आरक्षण के मुद्दे वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। इसके साथ ही 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा किया। इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कर रही थीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया।

बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा, अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों का कहा कि यही पहन कर चलो। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही है जबकि सीएम ने आगे कहा कि ये सब जो कर रहे हैं, क्या मतलब है? हम तो आप ही से पूछ रहे हैं, काहे के लिए ये पहनकर आए हैं। ये सब फालतू की चीज है।

मेरे आने के बाद सारा काम हुआ-नीतीश कुमार

हालांकि इसे पहले भी नीतीश और राबड़ी के बीच कहासुनी देखा जा चुका है। पिछले ही दिनों बिहार विधान परिषद में ही मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री बीच तीखी बहस देखी गई थी। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के हमले पर नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था। सीएम ने कहा था कि जब उनके पति की जब सरकार थी तब क्या हाल था? कोई काम भी बिहार में नहीं हुआ। अगर कोई घटना घटी है, जांच होगी। जब इनके पति की सरकार थी, तो कोई जांच होती थी? कोई काम किया था? हिंदू और मुसलमान का कितना झगड़ा होता था। सब काम हमने किए हैं। ये सब बोलने का कोई मतलब नहीं है। मेरे आने के बाद सारा काम हुआ।

Next Story