Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई निजी सचिव बनीं निधि तिवारी, वाराणसी से हैं संबंध

DeskNoida
31 March 2025 9:15 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई निजी सचिव बनीं निधि तिवारी, वाराणसी से हैं संबंध
x
यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूर की गई और यह पद स्तर 12 के वेतनमान में रहेगा।

भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उनकी यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूर की गई और यह पद स्तर 12 के वेतनमान में रहेगा। यह नियुक्ति तब तक जारी रहेगी जब तक आगे कोई नया आदेश नहीं आता।

निधि तिवारी वाराणसी के महमूरगंज से हैं, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। वे इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे युवा अधिकारियों में से एक हो सकती हैं।

निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के रूप में कार्य किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय से पहले उन्होंने विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में काम किया। 2022 में वे पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी के रूप में शामिल हुईं और 2023 में उप सचिव के पद पर पदोन्नत हुईं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में वे ‘विदेश और सुरक्षा’ विभाग से जुड़ी थीं और विदेशी मामलों, सुरक्षा और परमाणु ऊर्जा से संबंधित विषयों को संभाल रही थीं। उनकी अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर गहरी पकड़ के कारण वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सीधे रिपोर्ट करती थीं। भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Next Story