Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रनों का लक्ष्य, लैथम-यंग के शतकों का जलवा

Tripada Dwivedi
19 Feb 2025 7:16 PM IST
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रनों का लक्ष्य, लैथम-यंग के शतकों का जलवा
x

कराची। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हो गया है। पहला मैच कराची में खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम (118) और विल यंग (107) ने शानदार शतक जड़ा, जबकि ग्लेन फिलिप्स (61) ने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

पाकिस्तान के गेंदबाजों में नसीम शाह और हैरिस रउफ ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद के खाते में एक विकेट आया।

अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 321 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और क्रिकेट फैंस को शानदार मुकाबले की उम्मीद है।

Next Story