
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Waqf Bill 2025: देशभर...
Waqf Bill 2025: देशभर में आज से नया वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना, SC में सुनवाई 16 को

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को दोनों सदनों और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने बवाल के बीच अधिसूचना जारी कर दिया है। इसको लेकर केंद्र ने बताया है कि नया वक्फ कानून आज से लागू होगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई के लिए 16 अप्रैल का समय दिया है।
देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन
बता दें कि नए वक्फ कानून को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि इस कानून को लेकर बीजेपी लगातार कह रही है कि यह कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है। वहीं इसका उद्देश्य पक्षपात, वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकना है।
सुप्रीम कोर्ट में 15 याचिकाएं दायर
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ अब तक 15 याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। वहीं केंद्र सरकार ने एकतरफा आदेश की आशंका से बचने के लिए कैविएट दाखिल किया। हालांकि पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और बिहार सहित देश के कई राज्यों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जमकर बवाल किया जा रहा है।
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
वहीं जमात-ए-इस्लामी हिंद ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी के कहा, वक्फ कानून देश के मुसलमानों के खिलाफ है। मुझे लगता है कि इस कानून से वक्फ के एडमिनिस्ट्रेशन को बेहतर बनाने में कोई मदद नहीं मिलती है। सरकार का तो कहना है कि इस कानून से सुधार होगा, मगर हमारा मानना है कि इसमें बदलाव से और भी दिक्कत आएगी।