
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्यार का नया पैंतरा:...
प्यार का नया पैंतरा: सूटकेस में छुपाकर गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल में लाया छात्र, हरियाणा के एक यूनिवर्सिटी में अजीबो-गरीब हरकत, देखें वीडियो

सोनीपत(शुभांगी)। हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर लाने की कोशिश की। हालांकि यह फिल्मी अंदाज ज्यादा देर तक नहीं चला और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते यह ‘मिशन’ फेल हो गया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर यह मजाक और मीम्स का कारण बन गया है।
वीडियो देख हर कोई हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र एक बड़ा सूटकेस लेकर हॉस्टल की गैलरी से गुजर रहा है। तभी सूटकेस अचानक एक बंप से टकराता है और अंदर से हल्की चीख सुनाई देती है। इस पर गार्ड को शक होता है और वह छात्र को रोककर सूटकेस खोलने को कहता है। जैसे ही सूटकेस खोला जाता है, सबके सामने एक लड़की बाहर निकलती है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है।
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
इस घटना पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा है या नहीं। हालांकि, इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। कई यूजर्स ने इसे "प्यार का नया पैंतरा" बताया है, तो कुछ ने छात्र की “क्रिएटिविटी” की तारीफ करते हुए मजेदार टिप्पणियां की हैं।
वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन्स इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे हंसी-मजाक का मुद्दा माना है जबकि कुछ ने इसे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला मामला बताया है।