Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

NEPOTISM: 'सैयारा' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जानें किस हिरोइन के रिश्तेदार हैं अहान

Varta24 Desk
22 April 2025 5:04 PM IST
NEPOTISM: सैयारा से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जानें किस हिरोइन के रिश्तेदार हैं अहान
x
अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी के साथ YRF की फिल्म 'सैयारा' का रोमांटिक सफर शुरू

मुंबई (राशी सिंह)। बॉलीवुड में एक नई जोड़ी की एंट्री होने जा रही है। अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे, यशराज फिल्म्स (YRF) की आगामी रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं नवोदित अभिनेत्री अनीत पड्डा। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और यह 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

YRF ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, “उनकी प्रेम कहानी किसी और जैसी नहीं है... @ahaanpandayy और @aneetpadda_ अभिनीत #सैयारा, 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। प्रस्तुतकर्ता: आदित्य चोपड़ा, निर्देशन: मोहित सूरी, निर्माता: अक्षय विधानी।”


YRF और मोहित सूरी की पहली साझेदारी

सैयारा एक गहन प्रेम कहानी है, जो यशराज फिल्म्स और निर्देशक मोहित सूरी की पहली साझेदारी को चिन्हित करती है। इस प्रोजेक्ट को YRF के CEO अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है, जो उनके लिए भी एक महत्वपूर्ण प्रोडक्शन डेब्यू माना जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म की घोषणा साझा करते हुए कहा कि YRF और मोहित सूरी पहली बार साथ आकर दो नई प्रतिभाओं को लॉन्च कर रहे हैं।

कौन हैं अहान पांडे?

अहान पांडे, चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की (अलोक) पांडे और डीन पांडे के बेटे हैं। उनकी बहन अलाना पांडे एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्हें प्राइम वीडियो के रियलिटी शो द ट्राइब में भी देखा गया है। पर्दे के पीछे, अहान ने फ्रीकी अली, द रेलवे मेन और रॉक ऑन 2 जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

कौन हैं अनीत पड्डा?

अनीत पड्डा भी अभिनय की दुनिया में नया चेहरा हैं, लेकिन उन्होंने पहले सलाम वेंकी (2022) और 2024 की वेब सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में काम करके खुद को साबित किया है। सैयारा उनके करियर का पहला मुख्यधारा बॉलीवुड डेब्यू है।

परिवार और फैंस की प्रतिक्रियाएं

फिल्म की घोषणा के तुरंत बाद, अहान की चचेरी बहन अनन्या पांडे ने भी इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मेरे भाई @AHAANPANDAYY का फ़िल्मों में स्वागत है।” नेटिज़न्स और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ही इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। दर्शकों को सैयारा से न सिर्फ़ एक नई लव स्टोरी देखने को मिलेगी, बल्कि बॉलीवुड को दो नए चेहरों के रूप में अहान और अनीत भी मिलेंगे।

Next Story