Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पश्चिम नेपाल में लगातार दो भूकंप, 5.5 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली झटका

DeskNoida
4 April 2025 11:40 PM IST
पश्चिम नेपाल में लगातार दो भूकंप, 5.5 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली झटका
x
झटकों का असर आसपास के जिलों सुरखेत, दैलेख और कालिकोट में भी महसूस किया गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक थी, फिर भी अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

पश्चिम नेपाल के जाजरकोट ज़िले में शुक्रवार शाम को लगातार दो भूकंप आए, जिनके बीच सिर्फ तीन मिनट का अंतर था। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार पहला झटका रात 8:07 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी। इसके ठीक तीन मिनट बाद, रात 8:10 बजे दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई।

दोनों भूकंपों का केंद्र जाजरकोट ज़िले के पनिक क्षेत्र में था, जो राजधानी काठमांडू से लगभग 525 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

झटकों का असर आसपास के जिलों सुरखेत, दैलेख और कालिकोट में भी महसूस किया गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक थी, फिर भी अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

नेपाल भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और प्रभावित इलाकों में किसी भी प्रकार की क्षति या बाद के झटकों की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

Next Story