Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Neha Singh Rathore: एफआईआर के बाद नेहा ने जारी किया एक और वीडियो, सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘दम है तो आतंकवादियों के सिर लेकर आइए’

Varta24Bureau
28 April 2025 1:08 PM IST
Neha Singh Rathore: एफआईआर के बाद नेहा ने जारी किया एक और वीडियो, सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘दम है तो आतंकवादियों के सिर लेकर आइए’
x
नेहा के खिलाफ पहलगाम हमले में राष्ट्र विरोधी बयान देने के लगे आरोप

लखनऊ। देशद्रोह के आरोपों के चलते एफआईएर दर्ज होने के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में नेहा ने सरकार पर पलटवार करते हुए पहलगाम हमले को लेकर कई सवाल पूछे। नेहा ने वीडियो में सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि दम है तो आतंकवादियों के सिर लेकर आइए। बता दें नेहा के खिलाफ राजद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

वीडियो में क्या बोली नेहा सिंह राठौर?

नेहा ने वीडियो में कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में सरकार ने अब तक किया क्या है। मेरे ऊपर एफआईआर। सरकार मेरे ऊपर एफआईआर करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। क्या यह बात समझना इतना मुश्किल है। अरे दम है तो आतंकवादियों के सिर लेकर आइए। अपनी नाकामियों का ठिकरा मेरे कपार पर मढ़ने की जरूरत नहीं है।

अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्‍या है- नेहा सिंह राठौर

उन्होंने आगे कहा कि जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी होता है वैसे ही एक-एक सवाल भी जरूरी होता है। सरकार को सारी दिक्‍कत मेरे सवालों से है। इसीलिए वे मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं। असली सवाल ये है कि पहलगाम आतंकी हमलों के जवाब में आपने अब तक किया क्‍या है। कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आए आप। देश ने आपको पाकिस्‍तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्‍या। है कोई जवाब। दरअसल नहीं है। बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो। एफआईआर करवा दो। गालियां दिलवा दो। नौकरी छीन लो। डरा दो। इसे आप राजनीति कहते हैं। अगर ये राजनीति है तो फिर तानाशाही क्‍या है।

क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था- नेहा

नेहा ने वीडियो में ये भी कहा, “मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूं, क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था कि सावल पूछने पर आपको देशद्रोही और गद्दार कह दिया जाए। भाजपा देश नहीं है, प्रधानमंत्री भगवान नहीं है। लोकतंत्र में आलोचना तो होगी। सवाल भी पूछे जाएंगे। मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइए। सवाल नहीं पूछूंगी तब मैं।”

नेहा सिंह राठौर पर लगे ये आरोप

दरअसल, कवि अभय प्रताप सिंह ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक विशेष धर्म समुदाय को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर उनकी भड़काऊ पोस्ट देश की एकता को नुकसान पहुंचा सकती हैं। शिकायत में कहा गया कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले में राष्ट्र विरोधी बयान दिए, जिससे शांति और सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका उत्पन्न हुई। गायिका के बयान पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जहां मीडिया द्वारा उनका इस्तेमाल भारत विरोधी प्रचार के लिए किया जा रहा है।

Next Story