Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नयनतारा की नई फिल्म 'महाशक्ति' का अधिकारिक ऐलान, महिला दिवस से पहले निर्माण की हुई शुरुआत

Tripada Dwivedi
6 March 2025 9:00 PM IST
नयनतारा की नई फिल्म महाशक्ति का अधिकारिक ऐलान, महिला दिवस से पहले निर्माण की हुई शुरुआत
x

चेन्नई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अभिनेत्री नयनतारा की अगली फिल्म 'महाशक्ति' का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का भव्य मुहूर्त समारोह गुरुवार को चेन्नई में आयोजित किया गया, जहां इसके निर्माण की शुरुआत की गई। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई 'मुकुथी अम्मान' का सीक्वल होगी, जिसका तमिल संस्करण 'मुकुथी अम्मान 2' नाम से जाना जाएगा।

इस फिल्म का निर्माण डॉ. इशारी के. गणेश के नेतृत्व में आइवी एंटरटेनमेंट और वेल्स फिल्म इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की लागत 100 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है और इसे देश-विदेश के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

फिल्म में नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि योगी बाबू अपने कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा, उर्वशी, गरुड़ राम, अजय घोष और विजय भी अहम भूमिकाओं में शामिल होंगे।

निर्माताओं के अनुसार, तमिल संस्करण को 'मुकुथी अम्मान 2' नाम दिया गया है लेकिन 'महाशक्ति' को एक स्वतंत्र कहानी के रूप में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही एक नई सिनेमाई फ्रेंचाइजी की भी नींव रखी गई है।

अपनी भूमिका को लेकर नयनतारा ने कहा कि इस किरदार को निभाना महज अभिनय तक सीमित नहीं है, यह एक भावना है। 'महाशक्ति' केवल एक फिल्म नहीं बल्कि एक संदेश है, जो दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी। सुंदर सर के विजन के साथ हम एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक होगी।

Next Story