Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नवाज शरीफ ने भाई शहबाज को भारत से न उलझने की दी सलाह, जानें क्या कहा

Aryan
28 April 2025 2:40 PM IST
नवाज शरीफ ने भाई शहबाज को भारत से न उलझने की दी सलाह, जानें क्या कहा
x
शहबाज ने अपने बड़े भाई को किसी भी आक्रमण का जवाब देने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए जिससे पूरा पाकिस्तान सहमा हुआ है। पाकिस्तान लगातार युद्ध की गीदड़भभकी तो दे रहा लेकिन मन ही मन वहां भारत की कार्रवाई को लेकर दहशत है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को नसीहत दी है। पीएम शहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। नवाज ने शहबाज शरीफ से कहा है कि वे कूटनीतिक तरीके से तनाव को कम करने पर जोर दें।

नवाज शरीफ की सलाह

रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। शहबाज ने नवाज शरीफ को भारत की ओर से लगाए गए कड़े प्रतिबंधों की दी जानकारी दी। साथ ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में भी बताया। इस दौरान पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद थीं।

शहबाज ने अपने बड़े भाई को किसी भी आक्रमण का जवाब देने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बता दें कि नवाज शरीफ ने शहबाज को भारत से न उलझने की सलाह दी है। नवाज ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी सरकार युद्ध के बजाय सभी कूटनीतिक संसाधनों का इस्तेमाल करे।ताकि भारत से युद्ध की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आक्रामक रुख अपनाने के पक्ष में नहीं हैं।

'पाकिस्तान किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है'

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए अपने बड़े भाई से कहा था कि पाकिस्तान किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसका जवाब अधिक ताकत से दिया जाएगा।

शहबाज का बयान- भारत झूठ बोल रहा

शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से हुई मुलाकात में कहा कि पहलगाम हमले में भारत झूठ बोल रहा है। इसमें पाकिस्तान का कोई किरदार नहीं है। इस हमले का मकसद क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करना है। भारत ने एकतरफा तरीके से सिंधु समझौते से हटने का ऐलान कर दिया है। ये पाकिस्तान के लिए बड़ा संकट पैदा करता है। भारत के सिंधु समझौते को निलंबित करने के फैसले से युद्ध का खतरा बढ़ा है।

Next Story