Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नेशनल हेराल्ड चार्जशीट देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: कांग्रेस सांसद

DeskNoida
21 April 2025 8:30 PM IST
नेशनल हेराल्ड चार्जशीट देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: कांग्रेस सांसद
x
सांसद ने दावा किया कि पिछले महीने गुजरात में आयोजित कांग्रेस सत्र की सफलता से परेशान होकर सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ बदले की राजनीति का रास्ता चुना है।

कांग्रेस नेता नीरज डांगी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की एक सोची-समझी कोशिश है ताकि देश के सामने मौजूद असल और ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।

डांगी ने दावा किया कि पिछले महीने गुजरात में आयोजित कांग्रेस सत्र की सफलता से परेशान होकर सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ बदले की राजनीति का रास्ता चुना है।

एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए डांगी ने कहा कि भाजपा लगातार जनता का ध्यान असली समस्याओं से हटाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अक्सर अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह की रणनीति अपनाते हैं।

15 अप्रैल को ईडी ने नई दिल्ली की एक विशेष अदालत में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इसमें उन पर लगभग 988 करोड़ रुपये के कथित धन शोधन का आरोप लगाया गया है।

डांगी ने कहा कि हाल ही में गुजरात में हुए कांग्रेस सत्र में देश के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसने जनता का ध्यान आकर्षित किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर ईडी का सहारा लिया है ताकि गांधी परिवार और अन्य नेताओं को निशाना बनाया जा सके।

डांगी ने कहा कि यह बदले की राजनीति का सबसे खराब उदाहरण है, लेकिन कांग्रेस इससे पीछे नहीं हटेगी और सच सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार की कथित गलतियों को संसद और सड़क दोनों जगह उजागर करती रहेगी।

Next Story