Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

National Herald Case: कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ खोला मोर्चा, देशभर में विरोध प्रदर्शन, भाजपा ने कहा- विरोध किस बात का?

Varta24Bureau
16 April 2025 11:51 AM IST
National Herald Case: कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ खोला मोर्चा, देशभर में विरोध प्रदर्शन, भाजपा ने कहा- विरोध किस बात का?
x
कांग्रेस ने भाजपा पर तानाशाही और बदले की राजनीति के लगाए आरोप

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने हाल ही में चार्जशीट दायर कर दी है। इसमें प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सुमन दुबे और कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के नाम शामिल किए हैं। वहीं अब इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ईडी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई को तानाशाही और बदले की राजनीति बताया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक विपक्ष को चुप करने के लिए सरकार की साजिश है।

कहां-कहां होगा विरोध प्रदर्शन?

कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने यह विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर भी प्रदर्शन करने का एलान किया गया है। इसके चलते दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के अधिकार को मैं चुनौती नहीं दूंगा, लेकिन प्रदर्शन किस बात के लिए? बिहार में जब भी ईडी और सीबीआई लालू यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करती है, तब वह धरना देने पहुंच जाते हैं। क्या वही मॉडल कांग्रेस ने अपना लिया है?

Next Story