
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Myanmar Earthquake:...
Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही, पीएम मोदी बोले- भारत हर संभव मदद देने को है तैयार

नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में आज 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इस भयानक भूकंप की वजह से दोनों देशों में बेहद नुकसान हुआ। सैंकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं और कई लोगों के मरने की भी खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर कई बहुमंजिला इमारतें गिरने की वीडियो भी वायरल हो रही हैं। भूकंप से हुई तबाही के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत की ओर से हर संभव सहायता देने की बात कही है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।”