
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार में गरजे मोदी,...
बिहार में गरजे मोदी, कहा- हमले की साजिश करने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी, आतंकियों की बची जमीन को मिट्टी में मिला देंगे

झंझारपुर। पीएम मोदी पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले लोगों से अपील की कि आप जहां बैठे हैं वहीं बैठे। उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट के लिए मौन धारण करें। वहीं पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर कहा कि जिन्होंने हमले की साजिश की उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बची जमीन को मिट्टी में मिला देंगे।
आतंकी को सजा जरूर मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को कश्मीर में आतंकियों ने जो निर्दोष लोगों की हत्या की है, वह बहुत ही दुखद है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी।"
उन्होंने आगे कहा, मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन्हें इतनी बड़ी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। अब आतंकवादियों की बची हुई जमीन भी खत्म कर दी जाएगी। आतंक के सरगनाओं की कमर तोड़ दी जाएगी और हर आतंकी को सजा जरूर मिलेगी।
बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर पूरा देश मिथिला और बिहार से जुड़ रहा है। आज यहां देश और बिहार के विकास से जुड़ी हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। बिजली, रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये विभिन्न कार्य बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का कानून भी बनाया
उन्होंने कहा कि बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली। गांव में गरीबों के घर बने। सड़क बनी, पक्के रास्ते बने, गांव में गैस कनेक्शन, पानी के कनेक्शन पहुंचे, शौचालय बने हैं। ऐसे हर काम से गांव में लाखों करोड़ रुपए पहुंचे हैं, रोजगार के नई अवसर भी बने हैं।
इसी सोच के साथ लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का कानून भी बनाया गया, इसका लाभ देश के हर राज्य की महिलाओं को होगा। हमारी बहन बेटियों को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा। देश में महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए रोजगार स्वरोजगार के नए अवसर बनाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। बिहार में चल रहे जीविका दीदी के कार्यक्रम से अनेक बहनों का जीवन बदला है। आज यहां बिहार की बहनों के स्वयं सहायता समूह को करीब 1000 करोड़ की मदद दी गई है। इससे बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण को और बल मिलेगा। यह देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की लक्ष्य की प्राप्ति में बहुत सहयोगी बनेगा।
12 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार के घर में नल से जल पहुंचा
आज भी 3 लाख परिवार नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। देश के 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार के घर में नल से जल पहुंचा। जिसने कभी सोचा नहीं था उसके घर में गैस पहुंचा है। दरभंगा में भी एम्स बन रहा। बीते दस साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हुई है। बिहार में 800 से अधिक जनऔषधि केंद्र बना है। पटना में मेट्रो का काम चल रहा है। देश के 2 दर्जन से अधिक शहर मेट्रो से जुड़े हैं। सरकार बाढ़ पर 1000 करोड़ खर्च करने वाली है। अब बाढ़ की परेशानी भी कम होगी और खेत कर प्रयाप्त पानी भी पहुंचेगा।
भारत रेल रोड जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से भी तेज गति से जुड़ रहा
उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि भी है मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज भारत रेल रोड जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से भी तेज गति से जुड़ रहा है। पटना में मेट्रो का काम चल रहा है। देश के दो दर्जन से अधिक शहर मेट्रो सुविधा से जुड़े हैं। आज पटना से जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत की हुई है इससे पटना से जयनगर के बीच का सफर बहुत कम समय में पूरा हो जाएगा। समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी और बेगूसराय के लाखों लोगों को नमो भारत रैपिड रेल से मदद मिलेगी। आज यहां नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन और लोकार्पण हुआ है। सहरसा से मुंबई तक आधुनिक अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से हमारे श्रमिक परिवारों को बहुत सुविधा हो गई।