Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल के सियासी उबाल में मिथुन चक्रवर्ती बड़ा बयान लेकर कूदे! कहा - 'बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाएं, सेना की मौजूदगी में हो चुनाव'

Aryan
19 April 2025 12:16 PM IST
पश्चिम बंगाल के सियासी उबाल में मिथुन चक्रवर्ती बड़ा बयान लेकर कूदे! कहा - बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाएं, सेना की मौजूदगी में हो चुनाव
x
दंगा प्रभावित क्षेत्रों में हिंदुओं को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियां राजनीतिक तौर से आपस में भिड़ी हुई है। ऐसे में BJP नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती ने हिंसा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय गृह मंत्री से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील करता हूं। बंगाल में अगला चुनाव सेना की मौजूदगी में कराया जाए।

क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, हम हम राज्य में दंगे नहीं चाहते हैं। बंगाल में दुखद स्थिति है। दंगा प्रभावित क्षेत्रों में हिंदुओं को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। बंगाल हाथ से निकल रहा है और मैं केंद्रीय गृह मंत्री से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील करता हूं। बंगाल में अगला चुनाव सेना की मौजूदगी में कराया जाए।

आनंद बोस का ममता पर तीखा हमला

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में हिंसा का कैंसर जैसा प्रकोप हो रहा है। गवर्नर बोस ने कहा, बंगाल में हिंसा है। यह पिछले कुछ सालों में नहीं पैदा हुई है। बंगाल में हिंसा की परंपरा रही है। चुनाव और संकट के वक्त हिंसा का साया बहुत ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा, इसे कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त करेगा। बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार कैंसर की तरह बढ़ रहा है।

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विजया रहाटकर पहुंची पीड़ितों के घर

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य विजया रहाटकर जाफराबाद में पिता-पुत्र के घर पहुंचीं, जो 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में कथित तौर पर मारे गए थे। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा- इन लोगों को जो पीड़ा हो रही है, वह अमानवीय है। हम उनकी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे, ये लोग इतने दर्द में हैं कि मैं अभी बोल नहीं पा रही हूं। मेरे पास उनके दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।

क्या है मुर्शिदाबाद दंगा

पूरे देश में वक्फ संशोधन कानून के लागू होने के बाद से इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है, लेकिन बंगाल में इसका विरोध सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को स्लिम बहुल मुर्शिदाबाद और मालदा जिले के साथ-साथ दक्षिण 24 परगना के भांगोर में जबरदस्त हिंसा हुई थी। जिसके बाद देश का माहौल गरमा गया। इस हिंसा में तीन लोग मारे गए थे। 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं हैं और इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया हैं।

Next Story