- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मिल्कीपुर विधानसभा...
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: सपा ने जताई महिलाओं का बुर्का हटवाकर जांच करने पर आपत्ति
मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
वहीं, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनी महिलाओं की जबरन चेकिंग की जा रही है। सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान कर्मियों द्वारा महिलाओं का बुर्का हटवाकर जांच करने पर आपत्ति जताई है।
मिल्कीपुर के सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पाल ने आरोप लगाया कि मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है लेकिन कुछ शरारती तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां की पुलिस भी मतदाताओं पर समाजवादी पार्टी को वोट न देने का दबाव बना रही है।
सपा प्रत्याशी ने यह भी दावा किया कि मतदान केंद्रों में उनके एजेंटों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, जिससे निष्पक्ष मतदान में बाधा आ रही है। मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि हमारे एजेंटों को मतदान केंद्रों में घुसने नहीं दिया जा रहा है। मिल्कीपुर की जनता हमें ही वोट दे रही है लेकिन प्रशासन दबाव बना रहा है।