Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मानसिक रूप से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को तमंचे से गोली मारी, मौत

Aryan
10 April 2025 10:06 AM IST
मानसिक रूप से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को तमंचे से गोली मारी, मौत
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी के पावी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:00 बजे प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को पीआरबी 2174 से सूचना मिली कि ग्राम पावी सादकपुर में एक व्यक्ति ने स्वयं को तमंचा से गोली मार कर आत्महत्या कर लिया है । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर आकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि जावेद उम्र 32 वर्ष पुत्र नवाब निवासी पावी सादकपुर काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था सुबह लगभग 4:45 बजे देसी तमंचा 315 बोर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। परिजन मौके पर मौजूद है। तमंचा को कब्जे में लिया गया है। फील्ड यूनिट को सूचना दे दी गई है।शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है

Next Story